कर्नाटक :
वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने बृहस्पतिवार को LCA ट्रेनर विमान में उड़ान भरी, जो राष्ट्रीय उड़ान परीक्षण केंद्र, वैमानिकी विकास एजेंसी और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की अपनी यात्रा के दौरान अंतिम विकासात्मक परीक्षण उड़ान भर रहा है। उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान परियोजनाओं की प्रगति का आकलन किया। खुद एक उत्सुक प्रायोगिक परीक्षण पायलट, एयर मार्शल दीक्षित लड़ाकू विमानों के विकास और निर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारतीय वायु सेना के स्वदेशीकरण के प्रयासों को चला रहे हैं: भारतीय वायु सेना के अधिकारी ।
#WATCH | Karnataka | Deputy Chief of the Air Staff Air Marshal Ashutosh Dixit today flew in the LCA Trainer aircraft which is undergoing final developmental test sorties during his visit to National Flight Test Centre, Aeronautical Development Agency and Hindustan Aeronautics… pic.twitter.com/XBmIUZ6EFX
— ANI (@ANI) June 15, 2023