Prof. Stuart Russell: AI टेक्नोलॉजी का तेज विकास है घातक  

Slider उत्तराखंड देश सम्पादकीय लेख संस्कृति

 

हजारों की संख्या में विश्व भर के विशेषज्ञ, AI की विकास की रफ़्तार को धीरे करने की बात कर रहें है। उसके साथ ही कुछ लोग इसके विपरीत , इसे विकास के क्रम का हिस्सा बताते हैं। हालाँकि आने वाला समय ही बताएगा कि AI के इस तेज विकास के क्या परिणाम होंगे?

साथ ही यह भी सच है जब भी कोई क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी का जन्म होता है इसी तरह कि बहस छिड़ जाती है। 

इसी बीच Prof. Stuart Russell  जो कि UC Berkeley में  Computer Science Dpt. में कार्यरत हैं, का बड़ा खुलासा आया है। वह कहतें हैं कि हमने AI तकनीक को विकसित किया है जो बहुत शक्तिशाली है पर हमने इस शक्तिशाली तकनीक  को नियंत्रित करने के लिए विनियमन विकसित नहीं किया है।वह आगे कहते हैं वर्तमान समय में AI टेक्नोलॉजी की गति बहुत तेज है , उसके विपरीत हमारी सरकारें बहुत धीमी गति से कार्य कर रहीं है।

इसके चलते हमे AI टेक्नोलॉजी के क्रांतिकारी और तेज बदलावों को थोड़ा रोकने की जरुरत हैं जिससे इस बीच हम टेक्नोलॉजी के संभावित दुष्प्रभावों की ओरे भी ध्यान दे पाएं और कुछ विनियम के नियम बना पायें । 

हमेशा आसानी से सब मिलना सिर्फ सुविधा की ओर संकेत नहीं करता है । यह कई बारआसानी से कुछ गलत कर पाने में भी किसी व्यक्ति को सक्षम करता है। और यह घातक है। 

Prof. Stuart कहतें हैं, “हमे किसी भी टूल या तकनीक को किसी के हाथ में देने से पहले , इस्तेमाल करने के नियम भी बनाने जरुरी है।” क्यूंकि वह आगे कहतें हैं की अगर हमने इसे ऐसे ही जाने दिया तो आगे आने वाले समय के दुष्परिणामों को बाद में रोक पाना असंभव होगा। 

 प्रोफेसर की बात जब social media के माध्यम से World Economic Forum पर रखी जाती है तो उसमे भी सहमति और असहमति दोनों पक्ष की बातें, विशेषज्ञों द्वारा आने लगती हैं।

जहां Marc Cortez कमेंट में लिखते हैं, “ChatGPT के बारे में सबसे बड़ी बात जो मैं देखता हूं कि यह विशुद्ध रूप से जानकारी एकत्र करने वाला नहीं है। इससे मिलने वाले उत्तर प्रोग्रामर से आते हैं।”

वहीं Alexandru Gris जो की अपना परिचय Software Engineering Manager at Google देतें हैं,विरोध जताते हुए लिखतें हैं, “यह एक प्रगति विरोधी बात है . . . यह भविष्य का डर है और अनुकूलन करने की मानवता की क्षमता में विश्वास की कमी को दर्शाता है।

बहुत से आम लोग और विशेषज्ञ सोशल मीडिया की इस पोस्ट की चर्चा में उतरें है। ख़ैर ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा , आगे क्या होता है।

 

पूरी चर्चा देखने एवं पढ़ने के लिए  source पर क्लिक करे। ↓

http://Source: https://www.linkedin.com/posts/world-economic-forum_leading-ai-expert-stuart-j-russell-explains-activity-7066805142297141250-kHLA?utm_source=share&utm_medium=member_desktop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *