उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा आज दिनांक 17 नवम्बर 2022 को राजकीय इंटर काॅलेज नैणी, चमोली में यूसर्क स्टैम ( STEM- Science, Technology Engineering and Mathematics) लैब का उद्घाटन कर्णप्रयाग विधान सभा के विधायक श्री अनिल नौटियाल के प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद सिंह नेगी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में यूसर्क देहरादून के वैज्ञानिक डा0 ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क की गतिविधियों को विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश की दूरस्थ स्थानों सहित विभिन्न स्थानों में छात्रों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिक कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है जिसमें प्रौद्योगिकी आधारित विज्ञान शिक्षा एक प्रमुख कार्यक्रम है। उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी की संपूर्ण पाठ्यक्रम को यूसर्क के द्वारा e-content के रूप में छात्रों को प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से यूसर्क के द्वारा प्रदत विद्यासार VIDYASAAR ऐप को डाउनलोड कर अधिक से अधिक उपयोग कर लाभान्वित होने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों में विज्ञान की प्रयोगिक समझ पैदा करने के लिए यूसर्क द्वारा नवाचारी स्लैम लैब को स्थापित किया जा रहा है। प्रथम चरण में मात्र तीन सीमांत जनपदों- चमोली, उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ हेतु प्रयोगशाला पूर्व वर्ष में स्वीकृत की गई थी। जिसके क्रम में आज यह प्रयोगशाला रा. इ. का. नैणी में स्थापित कर विधिवत छात्रों हेतु खोल दी गई है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य विद्यालयों के अध्यापकों व छात्रों से नैणी में स्थापित उक्त लैब का अधिक से अधिक उपयोग करने का भी आव्हान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कर्णप्रयाग विधान सभा के विधायक श्री अनिल नौटियाल के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्री विनोद सिंह नेगी ने यूसर्क के कार्यों की सराहना की तथा यूसर्क द्वारा ई-कन्टेंट तथा विभिन्न जनपदों में यूसर्क द्वारा स्थापित यूसर्क स्टैम लैब की प्रशंसा की। उन्होंने कहा इस प्रयोगशाला से विद्यार्थियों को वास्तविक रूप से लाभ होगा। श्री नेगी ने विद्यालय के लिए विभिन्न कार्यों हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हुए विद्यालय के सौंदर्यीकरण हेतु अपनी पंचायत निधि से डेढ़ लाख रुपए की राशि की भी घोषणा की।
साथ ही उन्होंने कहा कि स्टैम प्रयोगशाला हेतु अलग से एक कमरे को बनाने पर विचार किया जायेगा।
उन्होंने यूसर्क की निदेशक प्रो0 अनीता रावत जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मंच के माध्यम से जनपद में विभिन्न काॅलेजों में यूसर्क स्टैम लैब विकसित करने का अनुरोध किया।
यूसर्क की निदेशक प्रो0 (डा0) अनीता रावत ने अपने संदेश में कहा कि यूसर्क द्वारा राज्य के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने तथा उनमें नवाचार की भावना जागृत करने के उददे्श्य से राज्य के समस्त जनपदों में चयन किय गये विद्यालयो में स्टैम प्रयोगशालाओं की स्थापना यूसर्क द्वारा की गयी है। अभी वर्तमान समय में प्रत्येक जनपद में एक स्टैम प्रयोगशाला की स्थापना की गयी है जिसे आने वाले भविष्य में शीघ्र ही प्रति जनपद 02 स्टैम प्रयोगशाला स्थापित किये जाने तथा तत्पश्चात ब्लॉक स्तर पर कम से कम एक विद्यालय में टाइमलैब स्थापित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रो0 रावत ने कहा कि प्रत्येक स्टैम लैब में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग तथा गणित विषय से सम्बन्धित विभिन्न उपकरणों एवं माॅडलों को स्थापित किया गया है।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर काॅलेज, नैणी के प्रधानाचार्य श्री गिरीश चंद डिमरी ने यूसर्क का इस स्टैम लैब को उनके विद्यालय में स्थापित किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यूसर्क के द्वारा जो स्टैम लैब तथा उसके साथ-साथ विज्ञान चेतना केन्द्र जो यूसर्क में स्थापित किया गया है उसके द्वारा राजकीय इंटर काॅलेज, नैणी में विभिन्न वैज्ञानिक क्रियाकलापों को किए जाने में काफी सुगमता हो रही है।
श्रीमती ममता चन्द्रा प्रधानाचार्या बालिका विद्यालय नौटी ने स्टैम लैब एक अभूतपूर्व प्रकार की उपलब्धि बताया।
विद्यालय के अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष नौटियाल ने इस स्टैम लैब को अपने क्षेत्र की एक महानतम उपलब्ध्यिों में से एक माना।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित अध्यापक श्री मोहन सिंह नेगी ने
कहा इस स्टैम लैब के माध्यम से विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण भी विकसित होंगें तथा वो प्रयागात्मक रूप से समझ पायेंगे।
सांसद प्रतिनिधि श्री गिरिजा प्रसाद कैलखुरा ने इस प्रकार की प्रयोगशाला को सराहनीय कदम बताते हुए इसे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होने की बात कही।
क्षेत्र की प्रतिष्ठित ब्यास आचार्य श्री गिरीश चंद्र कैलखुरा ने इस लैब को छात्रों को काफी उपयोगी बताते हुए यूसर्क निदेशक प्रोफेसर अनीता रावत, वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल तथा संपूर्ण यूसर्क परिवार का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभिन्न विद्यालयों के छात्र, अध्यापक व प्रधानाचार्य के साथ ही ग्राम सभा नैणी की प्रधान श्रीमती ज्योति कैलखुरा, ग्राम प्रधान डूंगरी, ग्राम प्रधान जसपुर, अभिभावक अध्यापक संघ के पूर्व अध्यक्ष गवर सिंह रावत, श्री दिगंबर प्रसाद कैलखुरा, जिला पंचायत पूर्व सदस्य श्रीमती गायत्री देवी नेगी सहित क्षेत्र के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं, अध्यापकों, अभिभावकों, आमजन तथा जनप्रतिनिधियों ने समारोह में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की गणित प्रवक्ता श्री लक्ष्मण सिंह राणा ने किया।