उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी समय तक लव जिहाद की चिंगारी गंगोत्री तक पहुंच गई है। कुछ समय पहले उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में एक अल्पसंख्यक युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने के प्रयास के चलते तनावपूर्ण स्थिति यमुना घाटी में देखने को मिली ।
उत्तरकाशी में 15 जून को होने वाली हिंदू महापंचायत से पहले स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, उत्तरकाशी के यमुनाघाटी और गंगाघाटी में आज बाजार बंद रहें।
उत्तरकाशी शहर में पिछले महीने अल्पसंख्यक समुदाय के दो पुरुषों द्वारा 14 वर्षीय एक लड़की के कथित अपहरण के प्रयास को लेकर तनाव देखा गया था। बाद में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्तराखंड में "लव जिहाद" के विरोध में गंगोत्री धाम समेत यमुनाघाटी में आज बाज़ार बंद रहें #lovejihaad #Uttarakhand #hangotridham #KhosiTwala𓃵 pic.twitter.com/sYxhYkxelb
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) June 10, 2023
उत्तरकाशी के यमुना घाटी व गंगा घाटी के लोगों ने आज लव जिहाद के विरोध में बाजार बंद रखें। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाहरी लोग आकर पहाड़ों में बिना पहचान पत्र के रह रहे हैं जो पहाड़ों की बेटियों पर बुरी नजर लगाए हुए हैं । खास तौर पर एक अल्पसंख्यक जाति पहाड़ों में छोटी बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगाने की फिराक में लगा रहता है । जिसका उदाहरण हाल ही में बड़कोट मव देखा गया, कि एक समुदाय के दो व्यक्ति एक नाबालिक को भगाने की कोशिश में पकड़े गए जिसके बाद पूरे क्षेत्र में लव जिहाद की आग फैलने लगी जिसके चलते कई अल्पसंख्यक परिवारों को अपने घर छोड़ने पड़े परंतु अभी पहाड़ों में स्थानीय लोगों का गुस्सा थमा नहीं है। 15 जून को होने वाली हिंदू महापंचायत में इन सभी मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे । साथ ही आगे की रणनीति तैयार करेंगे।