उत्तराखंड 2022 के चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में उठे बवाल में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी चुप्पी तोड़ी उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए टिकट बंटवारे पर खरीद-फरोख्त के मामले में बड़ा बयान देते हुए, कहा कि बड़े पद पर रहते हुए कांग्रेस में ऐसे बयानों से बचना चाहिए ।
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के प्रत्याशीयों के टिकटों को बेचा गया है तो कांग्रेस में ऐसे आदमी को रहने का कोई अधिकार नहीं है। हरीश रावत ने कहा कि मुझ पर जो कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट बेचने के आरोप लगाए गए हैं यदि मैने ऐसा किया हो तो ईश्वर करे इस होलिका दहन में मुझे भी दहन कर दे। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि भाजपा वाले मेरे पीछे लगे हैं कि मैंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर कोई बयान दिया है आज मुझे इस बुढ़ापे में इन सब झूठे आरोपों का सामना करना पड़ रहा है।