रामनगर सीट कांग्रेस के लिए बनी कुरुक्षेत्र का मैदान रंजीत रावत ने खोला मोर्चा कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची के आते ही रामनगर सीट में हरीश रावत के प्रत्याशी होने से कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत का पत्ता साफ होने से मचा घमासान अब रंजीत रावत ने बागी स्वर अपना लिए हैं रामनगर में जनता को संबोधित करते हुए रंजीत रावत ने अपने कांग्रेस की हाईकमान को आड़े हाथों लेते हुए रामनगर सीट पर हरीश रावत के टिकट दिए जाने पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि वह पार्टी से बाहर जाकर भी रामनगर से चुनाव लड़ सकते है:
अब रंजीत रावत के कांग्रेस में विद्रोह करने के बाद रामनगर सीट में यदि वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस के लिए रामनगर सीट महाभारत साबित होने जा रही है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत किसी भी तरह रामनगर सीट पर विजय पाने के लिए आतुर हैं।