देहरादून:
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। जिसके दृष्टिगत राज्य के कई जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वही मौसम विभाग ने 17 सितंबर को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा आज शाम जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, 14 सितंबर को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग के अलावा कुमाऊं मंडल के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है।
15 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है । इसके अलावा राज्य के देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं रही भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 सितंबर को कुमावत क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत ऑरेंज अलर्ट जारी। देहरादून टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं 17 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत रेड अलर्ट जारी किया है इसके अलावा राज्य के जनपदों में गरज चमक के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है तथा देहरादून टिहरी उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।