मौसम विभाग की चेतावनी के चलते जहां उत्तराखंड में हाईअलर्ट कर दिया था । आज शाम से ही प्रदेश के पहाड़ी जिलो में तेज बारिश के सात तेज हवाएं भी बच उत्तरकाशी के आपदा परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार ये घटना भटवाड़ी ब्लॉक के कामर से सटे जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत हुई है। मृत 26 बकरियों में 19 चरवाहे महेंद्र सिंह की थी तो 2 बकरियां हुक्म सिंह की और 5 बकरियां नारायण सिंह की थी । आकाशिय बिजली गिरने से बकरियों की मौत की सूचना पा कर राजस्व की टीम के साथ पशुपालन विभाग की टीम मौके पर निरीक्षण करने जाएगी । इस वर्ष उत्तरकाशी में आकाशीय बिजली गिरने की ये दूसरी बड़ी घटना है।
उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट तेज बारिश के साथ आंधी चली । उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक के कामर गाँव से सटे जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से 26 बकरियों की मौत।
वीडियो आपको विचलित कर सकता हैं #Lightning #uttarakhandweather @pushkardhami @ukcmo pic.twitter.com/8KxV0cgCfg— jagritimedia.com (@jagriti23091982) May 23, 2023