विश्व में किसी भी देश को आर्थिक रुप से कमजोर करना हो तो सबसे पहले उस देश की करेंसी पर डाका डाला जाता है। जैसा कि नकली नोटों की छपाई होना, जी हां ऐसा ही कुछ भारत के पड़ोसी देश हर समय से करते आए हैं। भारत की आरती दशा को खराब करने के लिए खासतर से पाकिस्तान बांग्लादेश और चीन द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के मद्देनजर नकली नोटों की छपाई कर भारत भेजा जाता है। कई बार ऐसा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुके हैं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है जिसमें भारत के सभी नोटों की छपाई हो रही है और एक व्यक्ति द्वारा नोटों के बंडल बनाए जा रहे हैं।
भारतीय नकली नोटो की छपाई का वीडियो हुआ वयरल । बताया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है जहा भारत के नकली नोटो की छपाई चल रही है । जिसमे एक व्यक्ति इन नकली नोटों की गड्डियां बना रहा हैं । @PMOIndia @AmitShah @nsitharaman #Indian2 #afterblackrock #Cuddalore #Nepal pic.twitter.com/VQkmMZwF4s
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) June 19, 2023
नकली नोटों की छपाई को लेकर पहले से ही भारत की जांच एजेंसियां सतर्क रहती आई है पर इस तरह के वीडियो जब सामने आ जाते हैं तो कहीं ना कहीं जांच एजेंसियों को और सतर्कता दिखाने की जरूरत है कि ये नकली नोट कहा और कब छापे गये है।