उत्तराखंड/हरिद्वार:
गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो पांच हजार नौकरी व हर बुजुर्ग को छह हजार रुपये पेंशन दी जाएगी। साथ ही हरिद्वार में मंदिरों का सुंदरीकरण व पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज बनवाए जाएंगे। सबसे बड़ा काम
उत्तराखंड में चार धाम है पांचवें धाम की स्थापना भी बीजेपी द्वारा की जाएगी। जिसका मुख्य द्वार जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जाएगा।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव दुर्गागढ़ में भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतिस्वरानंद के स्टार प्रचारक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसी ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो सबसे बड़ा कार्य उत्तराखंड में चार धाम है पांचवे धाम की स्थापना भी बीजेपी द्वारा की जाएगी जिसका मुख्य द्वार जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जाएगा। पूरे प्रदेश में डिग्री कॉलेज, युवाओं को पांच हजार नौकरी, हरिद्वार के लिए मिशन मायापुरी चलाया जाएगा। इसके अलावा मंदिरों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए स्वामी यतिस्वरानंद ने गन्ने के दाम बढ़ाए हैं जिसका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विकास पुरुष बताया और जनता के लिये उपयोगी, बिना स्वर्थ के जनता की सेवा करना, दयालु, जनता पर जान देने वाला, मेहनत ईमानदारी से काम करने वाले, मोदी व पुष्कर की जोड़ी को बेमिशाल बताया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस के चार धाम सोनिया गांधी राहुल गांधी है। कहा कि कांग्रेस सरकार में परिवारवाद सबसे अधिक पनप रहा है जिसे जनता को खत्म करना होगा। कहा कि हरिद्वार से पहले हरीश रावत फिर उनकी पत्नी और अब बेटी को भी हराकर देहरादून भेजा जाएगा। कहा कांग्रेस सरकार विकास नहीं कर सकती केवल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। जिस पर उन्होंने कहा कि अभी भी हरीश रावत केवल मुस्लिम यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं भाजपा की सरकार आती है तो केवल मुस्लिमों के लिए नहीं सभी जाति व धर्म के लिए एक बड़ी यूनिवर्सिटी भाजपा सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने अपने आप को मामा बताते हुए चौहानों के गढ़ में स्वामी यतिस्वरानंद के लिए वोट की अपील की है। क्स्वामी यतीश्वरनन्द ने कार्य्रकम में आये लोगों व कार्यक्रताओं का आभार जताते हुए भाजपा को जिताने व अपने लिये वोट की अपील की।