श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के चलते हालात बिगड़ गए हैं। बीते शनिवार को श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास को घेर लिया और अंदर घुस गए। जहां प्रदर्शनकारियों ने अंदर घुस कर पहले तोड़ फोड़ की जमकर नास्ता पानी करा और स्वीमिंग पुल में स्नान करते नजर आए शाम होते होते प्रदर्शनकारियों नेदेर रात प्रधानमंत्री आवास को आग के हवाले कर दिया । वही कहा जा रहा है कि राजपक्षे घर छोड़कर पहले ही देश छोड़कर भाग गए थे । कुछ समय पहले जब भारी बवाल के बीच श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा दिया था तो उन्हें आगजनी और हिंसक प्रदर्शनकारियों से बचने के लिए परिवार सहित घर छोड़कर भागना पड़ा था।