नई दिल्ली :
नई दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप ग्रुप ने भारत छोड़ने की धमकी दी है। व्हाट्सएप ग्रुप ने कहा है कि अगर उसे भारत में एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है, तो वह भारत में अपना काम बंद कर देगा और यहां से चला जाएगा। मेटा ग्रुप के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में पेश हुए वकील ने ये दलील रखी है। वकील ने कहा कि भारत के नागरिक व्हाट्सएप का इस्तेमाल इसकी प्राइवेसी की अच्छाइयों के लिए करते हैं। देश के सभी नागरिक जानते हैं कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं।
व्हाट्सएप से जनता का विश्वास हमेशा से जुड़ा हुआ है ऐसे में एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो मजबूरन व्हाट्सएप को भारत छोड़ना पड़ेगा।