व्हाट्सएप आज दुनिया में एक दूसरे से बात करने का आसान जरिया बन चुका है, परंतु व्हाट्सएप पर हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करना पड सकता है भारी, कई व्हाट्सएप के चाहने वाले अपने करीबियों को वह दोस्तों को हार्ट इमोजी बेचकर प्यार जताते हैं, परंतु तब क्या होगा जब आपको हार्ट इमोजी की वजह से जेल जाना पड़े, ऐसा ही एक कानून आया है जिसमें हार्ट इमोजी भेजने पर आपको जेल भी हो सकती है सऊदी अरब में अब व्हाट्सएप पर लाल रंग का हार्ट इमोजी भेजना क्राइम हो सकता है, सऊदी अरब के पत्रकारों के अनुसार अब सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने सऊदी अरब के नागरिकों को रेड हार्ट इमोजी व्हाट्सएप पर भेजने को लेकर सतर्क किया है।
सऊदी अरेबिया के एक अखबार को दिए बयान में सऊदी अरब की एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के एक सदस्य ने बताया है, कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना राज मेंट क्राइम के दायरे में आ सकता है, यदि सेंड करने वाले की शिकायत रिसीवर करे तो उस पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य ने यह भी बताया ऑनलाइन चैट के दौरान भेजी गई फोटोग्राफ्स और वीडियो हरासमेंट क्राइम हो सकते हैं, अगर रिसीवर सेंड करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे तो वही सऊदी अरब के अखबार की मानें तो रेड हार्ट इमोजी भेजने वाला व्यक्ति अगर सऊदी कानून के हिसाब से दोषी पाया जाता है तो उसे 2 से 5 साल की जेल हो सकती है वाह साथ ही साथ अपराधी को 100000 सऊदी रियाल (भारतीय रुपए में 19 लाख 90 हजार) का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
यदि कोई व्हाट्सएप यूज़र फिर से इस अपराध को करता है तो उसकी मुसीबत और बढ़ सकती है दोबारा ना दोषी पाए जाने पर यूजर को 300000 सऊदी रियाल देने पड़ सकते है व 5 साल की जेल हो सकती है, यानी सऊदी अरब में आपके भेजें मैसेज पर अगर किसी यूज़र को आपके रेड हार्ट इमोजी से आपत्ति होती है तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं।
ख़बर सोर्स : आज तक (सबसे तेज)