उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तत्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार से टिकट मिलने के बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली का आयोजन किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है। जिसे लेकर हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तैयारी शुरू हो चुकी है। आज हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने के बाद आज हरिद्वार के रुड़की में एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम मिल कर देश व विश्व मे उनके द्वारा किये गए विकास कर्यो को लेकर जनता के बीच उतरेंगे और जनता के जीवन में सुधार लाने का प्रयास करेंगे। रैली में उनके साथ हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रुड़की के विधायक व कई समर्थक और पार्टी के नेता भी मौजूद थे।