मुंबई:
कोरोना वायरस के प्रकोप पर आधरित व महामारी के समय कोरोना वैक्सीन पर बनी फिल्म 28 सितम्बर को देश के PVR में देखी जा सकेगी । फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की प्रेरणा पर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, “कोविड के दौरान, कई शोध एजेंसियों ने लिखा कि भारत में लगभग 40-50 करोड़ लोग मर जाएंगे। मैंने कई नेताओं, मीडियाकर्मियों, बुद्धिजीवियों को भी देखा।” हमारे देश के लेखक भी यही कहते हैं। भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग मरें, इसकी कोशिशें हुईं, ताकि नेतृत्व पर सवाल उठाए जा सकें…मुझे लगा कि संकट के समय ऐसी चीजें नहीं करनी चाहिए। धीरे-धीरे जब हमने शुरुआत की शोध करते हुए, हमें पता चला कि एक टूलकिट बनाया जा रहा था…भारत में विदेशी टीकों को बढ़ावा दिया गया और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि भारतीय टीके न बनें…भारतीय टीके का मतलब था कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा और दूसरों पर निर्भर नहीं रहेगा.. .मुझे इस पर बहुत बुरा लगा और इसलिए हमें लगा कि हमें यह कहानी बताने की ज़रूरत है।
#WATCH | Mumbai: On motivation for the film, 'The Vaccine War', Director Vivek Agnihotri says, "During Covid, several research agencies wrote that around 40-50 crore people will die in India. I even saw many leaders, media persons, intellectuals and writers in our country say the… pic.twitter.com/7QEOWxPZMh
— ANI (@ANI) September 12, 2023