Big Breaking: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग की है। पीड़ित परिवार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमे जोर देकर कहा गया है कि वो उत्तराखंड की SIT जांच से संतुष्ट नहीं है ऐसे में अब सुप्रीम कोर्ट ने भी राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं सीबीआई जांच की मांग पर यह नोटिस जारी किया गया है। वही राज्य सरकार के जवाब पर आगे की जांच निर्भर रहने होने वाली है। वही आपको बता दें उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच से इनकार कर दिया था। लेकिन पीड़ित परिवार ने उसी आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसमे साफ-साफ कहा गया कि सरकार ने जिस एसआईटी का गठन किया उससे उन्होंने उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। अभी तक राज्य सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है । लेकिन अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नोटिस दिया गया है। जिसके चलते हैं सरकार पर दबाव बन गया है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड की बात करें तो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यम्केश्वर ब्लॉक में गंगा भोगपुर स्थित मंत्रा रिसोर्ट में मालिक पुलकित आर्य और उसके अन्य दो साथियों ने रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात नहर में फेंक कर हत्या कर दी थी। मामला सामने आने के बाद रिसोर्ट मालिक ने ही राजस्व क्षेत्र में अंकिता भंडारे की गुमशुदगी की दर्ज कराई थी । उसके बाद 19 साल के अंकित आकाश बीते 24 सितंबर को ऋषिकेश के नजदीक चीला डैम से बरामद किया गया था।