2 जून को उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद जहां सोशल मीडिया से लेकर हर जगह विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग पर जोर दिया हुआ है । वही उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक केंद्र सरकार के साथ इस त्रासदी में कदम से कदम मिलाते हुए घायलों वह मृतकों के परिवारों के साथ खड़े नजर आए। यही सादगी उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की एक सकारात्मक राजनीति को दर्शाता है । कि वही हादसे के तीन दिन बाद भी स्थिति पर नजर लगाए हुए है। अभी भी घायलों व मृत के परिजनों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय के साथ खड़े नजर आए आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट करते हुए, ट्रेन हादसे में घायल व मारे गए कई शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है । उनके परिजनों की असुविधा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है 👇👇👇👇
There are many victims of #Bahanaga train tragedy still to be identified. Urge everyone to come forward to help in the identification of victims. Request everyone to spread the word. For more details, call the toll free number 1929. pic.twitter.com/xQDFczPCfK
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) June 5, 2023
जिसके बाद कई लोगो ने उनके द्वारा ट्रैन हादसे में किये गये कार्यों के लिए धन्यवाद किया ।