नई दिल्ली :
नई दिल्ली में आए दिन प्रदूषण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली वासियों को अस्थमा जैसी कई अन्य सांस सम्बंधित बीमारियों से जूझना पड़ रहा है। दिल्ली की हवा में आज भी प्रदूषण का स्तर रिकॉर्ड तोड़ है।
कई वर्षों से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते धीरे-धीरे अब दिल्ली से कई लोग किनारा करने लगे हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कई लोगों ने दिल्ली के समीप राज्यों का रुख करना शुरू कर दिया है। जिन राज्यों में सांस लेने लायक हवा उन्हें मिल सके। ऐसे में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बढ़ते जमीनों के दाम इसका एक उदाहरण माना जा सकता है। देहरादून में जमीन ही नहीं बिल्डरों भी चांदी काट रहे हैं । देहरादून में जब से बिल्डरों ने फ्लैट बनाने शुरू करें तब से देखा जा रहा है कि ज्यादातर फ्लैट लेने वाले दिल्ली व दिल्ली एनसीआर से देहरादून बस रहे हैं। अब आलम ये है कि धीरे धीरे दून घाटी में भी प्रदूषण व बढ़ता ट्रैफिक बड़ी समस्या का रूप लेता जा रहा है।
#WATCH | Air Quality Index (AQI) remains in the 'Very Poor' category in parts of Delhi, as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from the area around AIIMS shot at 7:20 am) pic.twitter.com/vPwVYYXFkH
— ANI (@ANI) December 9, 2023