मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के मालदीव की कमान संभालते ही भारत पर दबाव बनाने की कोशिश रही है। मालदीव से भारतीय सेना का मुद्दा हो या फिर मित्र देश के रूप में अन्य देशों से सम्बंध बनाने में। पर इसी बीच मालदीव की सांसद ईवा अब्दुल्ला ने अपने बयान देते हुए कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भारत के लोगों से औपचारिक माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम इस बात से भलीभांति परिचित हैं कि हम भारत पर कितने निर्भर रहे हैं, और जब भी हमें जरूरत होती है तो भारत हमेशा से सबसे पहले पड़ोसी देश के रूप में साथ देने वाला रहा मित्र देश रहा है। हम आर्थिक संबंधों, सामाजिक संबंधों, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिए भारत पर निर्भर रहे हैं। व्यापार, पर्यटन और मालदीव के लोग इसके लिए बहुत आभारी हैं और इसके बारे में बहुत जागरूक हैं।
BREAKING NEWS – Maldives MP Eva Abdullah asks Maldives President Mohamed Muizzu to issue a formal apology to the people of India 🔥🔥
She said "We're very aware of how dependent we have been on India, and that India has always been the first responders whenever we are in need.… pic.twitter.com/H1zIgCtRhb
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 7, 2024