देहरादून:
उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जहा नराज भाजपा कार्यकर्ताओं को माना कर आज कई विधानसभा सीट्स पर उनके नामांकन वापस करा कर राहत की सांस ली है , तो वही भाजपा के नेताओं को धर्मपुर विधानसभा से बाग़ी भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह पंवार मनाने के लिए ढूंढने से भी नहीं मिल पाए ।
आज सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी , परंतु वीर सिंह पवार रविवार रात्रि से ही अंडर ग्राउंड हो गए थे जिसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने काफी खोजबीन करी परंतु वह हाथ नहीं आए, आज चुनाव आयोग द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिए गए हैं, जिसमें धर्मपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वीर सिंह पवार को चुनाव चिन्ह के रूप में क्रिकेट का बल्ला मिला है, वही आज वीर सिंह पंवार घर लौटे तो अपने समर्थकों के साथ हाथ में बैट लिए पूरे जोश में चुनाव मैदान में दो-दो हाथ करने के लिए नजर आए । धर्मपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विनोद चमोली इस डैमेज को कितना कंट्रोल कर पाते है येतो अब देखना होगा कि 14 फरवरी को जनता धर्मपुर सीट से किस उम्मीदवार को अपना कीमती वोट देगी।