अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने के लिए भक्तों का कतार लगनी शुरू हो गयी है। अयोध्या श्री राम मंदिर पहुंच रहे है लाखों भक्त । भक्तों में किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर श्री राम के दर्शन करने की होड़ लगी है। मंगलवार आज 23 जनवरी को सुबह से ही अयोध्या में बने मंदिर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है। श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर बीती देर रात से ही राम भक्तों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई थी। श्री राम भक्तों की उमड़ी भीड़ ने मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगा कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं। देश ही नहीं विश्व भर से श्रद्धालुओं के श्री राम मंदिर में जुटने का सिलसिला जारी है। वहीं साथ ही अयोध्या के स्थानीय निवासी भी पूजा अर्चना करने के लिए श्री राम मंदिर पहुंच रहे हैं ।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अगले ही दिन राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है, देखिए वीडियो #RamMandirPranPratistha #AyodhyaRammandir #RamMandir #pranPratistha pic.twitter.com/a3P75zephk
— AajTak (@aajtak) January 23, 2024