हल्द्वानी के बनभूरपुरा में हुए दंगों का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आज दिल्ली पकड़ा गया।
8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में भड़के दंगों में सबसे बड़ा हाथ जिसका माना जा रहा था वह अब्दुल मलिक था। जिसे नैनीताल पुलिस ने भगोड़ा घोषित करते हुए उसकी संपत्ति को कुरुख भी कर दिया था। आज नैनीताल पुलिस को दिल्ली में यह सफलता मिली कि अब्दुल मलिक को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया।
वही पीएचक्यू के प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे कहते हैं, ”अब्दुल मलिक को दिल्ली से (हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को हुई हिंसा के मामले में) गिरफ्तार कर लिया गया है. नैनीताल पुलिस की टीम जांच को आगे बढ़ा रही है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश करेगी अदालत…”
PHQ spokesperson IG Nilesh Bharne said on the violence that took place in Banbhulpura, Haldwani on February 8, "Abdul Malik has been arrested from Delhi. The Nainital police team is investigating. He will be produced in the court soon. #MAFS
👇 News Link https://t.co/BayenLd8QQ pic.twitter.com/SUap7NfC3e— jagritimedia.com (@jagriti23091982) February 24, 2024