Big Breaking: आपसी संघर्ष में एक गुलदार की मौत

Slider Wildlife उत्तराखंड

पौड़ी:

पौड़ी जनपद के कीर्तिंनगर वन क्षेत्र में आज एक 8 वर्षीय गुलदार की तड़प-तपड कर मौत हो गयी। मामला इलाके के जुयालगढ़ गांव का है। आज सुबह जब लोग अपने काम के लिए खेतो की तरफ गए तो वहां एक गुलदार दहाड़े मार रहा था। गुलदार को देखते ही अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणो ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी।

जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती तब तक गुलदार की मौत हो गयी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुलदार जोर-जोर से दहाड़े मार रहा था। उसके पीछे का हिसा बुरी तरह से जख्मी था। कोई भी ग्रामीण गुलदार के डर से आगे नहीं बढ़ा। कुछ देर बाद गुलदार वहीं, खेतो में मर गया। कीर्तिंनगर रेंज के रेंजर बुद्धिबलभ भट्ट ने बताया कि लगता है कि किसी वाहन से गुलदार को पीछे से टक्कर मारी और गुलदार घिसटते हुए खेतों की तरफ पहंुचा। जब तक वह मय टीन वहां पहुचे तब तक गुकदार मर गया था। उन्होंने बताया कि 2 डॉक्टरो की टीम ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया और अब अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *