लोकसभा चुनाव का टिकट कटने पर सांसद ने खाया जहर, हालत गंभीर

Slider उत्तराखंड

तमिलनाडु/चेन्नई : 

जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में एमडीएमके सांसद के गणेशमूर्ति ने पार्टी से टिकट कट जाने पर जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तमिलनाडु की एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति को बीते रविवार 24 मार्च को अचेतावस्था में कोयंबटूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु की लोकसभा सीट इरोड से 2019 में सांसद बने ए गणेशमूर्ति को उनके घरवालों ने उन्हें तबीयत खराब होने पर रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही स्थानीय पुलिस के अनुसार सांसद ए गणेशमूर्ति को रविवार को सुबह करीब 9:30 पर उनके घरवालें ने उन्हें अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। के गणेशमूर्ति के बिगड़ते हालत को देखते हुए फिर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया ।

जब ए गणेशमूर्ति को अस्पताल लाया गया तब उनकी की देखरेख के लिए एंबुलेस में डॉक्टर की टीम व उनके परिजन के सदस्य भी मौजूद थे। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, सांसद ए गणेशमूर्ति के स्वास्थ्य में सुधरा देखा जा रहा है। ऐतिहातन के लिए उनकी हालत को देखते हुए अभी भी उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।

एमडीएमके सांसद ए गणेशमूर्ति का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने के बाद कोयंबटूर के निजी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए कई एमडीएमके के नेता आए। साथ ही डीएमके के नेता एस मुथुसामी, राज्य के शहरी विकास एवं आवास मंत्री, डॉ. सी सरस्वती, मोडाकुरिची से बीजेपी विधायक, एआईएडीएमके नेता केवी रामलिंगम और कुछ अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। उन्होंने ए गणेशमूर्ति के परिजनों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *