भारतीय क्रिकेट टीम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर में अब भारतीय टीम के कोच राहुलबद्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी ऋद्धिमान साहा के आरोप पर श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हो चुका है, इसमें स्टार विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को सिलेक्ट नहीं किया गया, जिसके बाद ऋद्धिमान में कोच राहुल द्रविड़ को लेकर कुछ खुलासे किए थे, साहा ने कोच राहुल द्रविड़ पर आरोप लगाते हुए कहा था की कोच राहुल द्रवित ने मुझे सन्यास लेने की सलाह दी है, साहा के इस बयान पर अब द्रविड़ को अपनी सफाई देने का मौका मिल गया है, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा T20 जीतने के बाद द्रविड़ ने कोलकाता में पत्रकारवार्ता करते हुए कहा कि ऋद्धिमान ने जो क्रिकेट टीम में योगदान दिया है मैं उसका सम्मान करता हूं और मैं नहीं चाहता कि जो मैंने उससे कहा वही बात दूसरों से मुझे सुननी पड़े, मैं चाहता हूं कि वह पूरा सच मेरे सामने सुनाएं भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि साहा की बातों से बिल्कुल भी मैं दुखी नहीं हूं मैंने दिल से ऋद्धिमान साहा का सम्मान करता हूं उसकी उपलब्धियां और भारतीय क्रिकेट टीम में उसके योगदान का मैं पूरा तरह से सम्मान करता हु और करता रहूंगा , हमारी बातचीत भी सम्मान पूर्वक हुई थी और वह इमानदारी और स्पष्टता से हकदार हैं,परन्तु मैंने नहीं चाहता कि जो मैंने उनसे कहा वही बात मुझे मीडिया या अन्य लोगों के द्वारा पता चले।