चंपावत उप चुनाव की मतगणना कल शुक्रवार को होनी है। परन्तु उप उपचुनाव के निर्णय आने से पहले ही कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने पहले ही हार मानते हुए कांग्रेस के नेताओ पर चुनाव के दौरान अनदेखी का आरोप लगाया है।
तो वही भाजपा प्रत्याशी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा बाज़ार में मस्त हो कर गोलगप्पों का लुफ्त लेते नजर आए।
मुख्यमंत्री आज कल खामोशी से अपने साधारण जीवन पर लुफ्त ले रहे है। परन्तु उनकी इस खामोशी के पीछे कई राज छिपे है । जो कल शुक्रवार को चंपावत उप चुनाव के नतीजे आने के बाद देखा जाएगा कि चंपावत में वे कितने बम्पर मतों से विजय प्राप्त करते है। माना ये जा रहा है कि अभी मुख्यमंत्री केवल खामोश हो कर उन लोगों पर नजर लागए है जो चंपावत चुनाव में भितरघात का काम कर रहे है और जिन्होंने खटीमा चुनाव में विभीषण बन हारने का काम किया था।
उनकी खामोशी और मस्त हो कर कभी ढाबे में चाय का लुफ्त हो या सड़क किनारे भुने गर्म भुट्टे को खाने का लुफ्त तो आज खटीमा में गोलगप्पों का मजा लेते नजर आए ।
मंत्रिमंडल से लेकर शासन तक उनकी खामोशी और मस्त अंदाज के पीछे छिपे हुए उनके भविष्य के लक्ष्यों को कोई अभी भांप नहीं पाया है। परन्तु चंपावत के उप चुनाव की मतगणना के बाद शासन स्तर पर कई अधिकारियों के माथे पर बल देखना तय है। मुख्यमंत्री धामी के एक्शन के लिए उत्तराखंड की जनता भी शुक्रवार को होने वाली चंपावत के उप चुनाव के निर्णय का इंतजार कर रही है।