कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स की स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Slider उत्तराखंड

देहरादून:

*उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी के द्वारा सम्मानित किया गया नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स की स्वर्ण और काँस्य पदक विजेता फुटबाल खिलाड़ियों को*

उत्तराखंड के इतिहास मे 22 साल मे पहली बार उत्तराखंड के फुटबाल खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया खेलो इंडिया के अंतर्गत आयोजित नेशनल खेलो मास्टर्स गेम्स का आयोजन दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे 30 अप्रैल से 3 मई तक किया गया था
जिसका उद्घाटन भारत सरकार के खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के द्वारा किया गया था जिसमे उत्तराखंड की 40 प्लस और 50 प्लस की फुटबाल टीम ने प्रतिभाग किया गया था
खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ( अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित ) के नेतृत्व मे ने रावत ने बताया की उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है इसी तर्ज पर उत्तराखंड की फुटबाल टीम उम्र 40 प्लस, 50 प्लस पुरषों की टीम ने प्रतिभाग किया था
भारत सरकार के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे खेलों क़ो बढ़ावा देने के लिए खेलों इंडिया, फिट इंडिया का अभियान युवाओं क़ो प्रेरित कर रहा है इसी कड़ी मे बुजुर्ग खिलाड़ियों
के लिए खेलों मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्व नेशनल, इंटरनेशनल और ओलिंपियन खिलाडी प्रतिभाग किया था
विरेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे फुटबाल का एक महीने का केम्प देहरादून मे लगाया गया था जिसमे प्रदेश से 65 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया केम्प के बाद 40 खिलाड़ियों का चयन किया गया था जिसमे

खिलाडी 40 प्लस की फुटबाल टीम के मनोज नेगी ( कप्तान ), प्रकाश रोनी, जोगेंद्र राम, संजय कुमार शर्मा ( गोल कीपर ) , संजय सिंह, विजय बिष्ट, राकेश मोहन ब्लोदी, विरेन्द्र सिंह रावत, सुबोध पाठक, हितेश मोहन, राम सिंह नेगी , विमल सिंह रावत, अमित ठाकुर, राजेश सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, आशीष गुरुंग, संदीप रावत, मनोज कोहली, गोविन्द सिंह बिष्ट, मुकेश
उत्तराखंड कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, उत्तराखंड स्पोर्ट्स मैनेजर / फिजियो संजीव कुमार अरोड़ा , असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत, कोच कमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, असिस्टेंट कोच प्रदीप शर्मा

50 प्लस की फुटबाल टीम मे कमल सिंह रावत ( कप्तान ), सुनील कुमार गुरुंग, विमल सिंह रावत, हिम्मत सिंह, विनोद सिंह गुसाई, विरेन्द्र सिंह रावत, बिजेंद्र सिंह, प्रेम सिंह बिष्ट, योगेंद्र बहादुर छेत्री, दीपक सिंह( गोल कीपर ) , विमल सिंह रावत ( पौड़ी ), प्रदीप शर्मा , सुरेन्द्र सिंह रावत, सतीश रावत (गोल कीपर), रतन कुमार, अरविंद नेगी, रविन्द्र भंडारी, नन्दलाल,
कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, मैनेजर विमल सिंह रावत, उपकप्तान प्रदीप शर्मा, अस्सिटेंट मैनेजर / फिजीओ संजीव कुमार, कोच विरेन्द्र सिंह रावत, असिस्टेंट कोच मनोज नेगी, गोल कीपर कोच सुनील गुरुंग

उत्तराखंड से नेशनल मे प्रतिभाग करने से पूर्व उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी, केबिनेट मिनिस्टर श्री गणेश जोशी जी, धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली जी,देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डी एफ ए ), उत्तराखंड फुटबाल क्लब, कॅरियर लौंसर ने फ्लेग ऑफ कर आशीर्वाद दिया था
उस आशीर्वाद को क़ायम रखा उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने और पदक उत्तराखंड की झोली मे डाला
गणेश जोशी ने सभी को आशीर्वाद दिया….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *