बदरुद्दीन अजमल की सीएम हिमंत बिस्वा को खुली चुनौती कहा 700 मदरसे बनाएंगे

Slider उत्तराखंड

असम/दिसपुर:

असम में 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। जिसमें पांच सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हो चुका है। बाकी 9 लोकसभा सीटों पर अगले दो चरणों में मतदान होना बाकी है।  26 अप्रैल और 7 मई को बाकी 9 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। असम में सीधे इंडिया गठबंधन और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला चल रहा है।

मुस्लिम नेता व ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के सुप्रीमो बदरुद्दीन अजमल ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि “सांसद बनते ही हम 700 नए मदरसे खोलेंगे। बदरुद्दीन अजमल नगांव में एआईयूडीएफ से लोकसभा सीट से उम्मीदवार अमीनुल इस्लाम के समर्थन चुनावी रैली में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे ।

इस रैली को सम्बोधित करते हुए बदरुद्दीन ने कहा, ” लोकसभा चुनाव में जीत कर आये तो हम पूरे असम के करीमगंज और नगांव के एआईयूडीएफ सांसदों के साथ मिल कर 700 नए मदरसे खोल देंगे। असम के मुख्यमंत्री कान लगा कर सुनिए अपनी डायरी में आज लिखि लीजिए, इस लोकसभा चुनाव में बदरुद्दीन अजमल जीत कर आ रहे हैं .. जिसके बाद हम तीनों भाई असम में 700 मदरसे खोलेंगे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *