आज अक्षय तृतीया पर्व के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अपनी धर्म पत्नी के साथ गंगोत्री धाम पंहुचे। आज मंगलवार को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद खुल गए है।
बता दें कि आज सुबह 11:15 पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गंगोत्री धाम पहुंचे । जहां पंडित प्रोहितों ने उनका स्वागत किया।
साथ ही माँ यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:15 पर पूजा अर्चना कर विधि विधान से खोले गए । जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।
चारधाम यात्रियों को पिछले 2 सालों के मुकाबले इस बार राहत मिली है। इसलिए अब चारो धाम के लिए श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव जांच रिपोर्ट नहीं लानी होगी। अब ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण जरूरी किया गया है। सोमवार तक 4,31,809 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्रियों की आने की संभावना जताई जा रही है।