प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं को दिए संबोधन में दिए बयान की “पिछली सरकार ने आज तक स्वास्थ्य शिक्षा पर कोई कार्य नहीं किया जिस कारण आपको यह सब कष्ट देखना पड़ा और हमारी सरकार स्वास्थ्य शिक्षा पर बड़ा काम कर रही है । प्रधानमंत्री के बयान को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि केंद्र में 7 साल से भाजपा सरकार काबीज है, आज तक उन्होंने स्वास्थ्य शिक्षा पर कौन सा ऐसा बड़ा काम किया जिससे भारतीय स्वास्थ्य शिक्षा में छात्र-छात्राओं को लाभ मिला हो ?
गणेश गोदियाल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पर निशाना साधते हुए उनके यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ नारे लगाते हुए वीडियो को एक हास्यास्पद बताया जो सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जो नारे यूक्रेन से लौटे बच्चों के साथ लागए वो हास्यस्पद है।
गणेश गोदियाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि हमने एक पत्र के माध्यम से यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को समय रहते भारत लाने का अनुरोध किया था पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसका खामियाजा आज हमारे छात्र भुगत रहे हैं।