चीन और ताइवान के तनाव के बीच भारत और अमेरिका LAC के पास करेगा सैन्याभ्यास । भारतीय रक्षा विभाग से आई सूत्रों के हवाले से जानकारी । भारत और अमेरिका की दोनो सेनाओं के बीच ये युद्धाभ्यास 14 से 31 अक्टूबर तक होने वाला है । इसका उद्देश्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच समझ व सहयोग और आपसी अंतर संचालन को बढ़ावा देना है ।
चीन की सीमा LAC पर तनाव के बीच भारत और अमेरिका की सेनाएं अक्टूबर में उत्तराखंड के औली में सैन्याभ्यास करेगी। भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच मिलिट्री एक्सरसाइज का 18 वा संस्करण है। यह युद्धाभ्यास एक साल अमेरिका और एक साल भारत मे होता है। पिछले साल युद्धाभ्यास अमेरिका के अलास्का में हुआ था। और अब भारत मे होने जा रहा है।