उत्तराखंड का पर्यटन विभाग जिम कार्बेट नेशनल पार्क में एक मोदी सर्किट बनाने की योजना तैयार कर रहा है। जो उन क्षेत्रों को कवर करेगा जो बेयर ग्रील्स ( Bear Grylls) के रियलिटी शो मैन वर्सेस वाइल्ड ( Man VS Wild ) में प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्माए गए थे। एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन-जिन स्थानों पर ये एपिसोड के सीन फिल्माए गए थे, अब उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विचार तब आया जब उन्होंने क्रोएशिया ( Croatia) की यात्रा के दौरान गेम ऑफ थ्रोनेस के सर्किट के बारे में सुना जिसमें उन स्थानों को दिखाया जाता है जहां लोकप्रिय टेलीविजन श्रृंखला की शूटिंग की गई थी ।
अगस्त 2019 में प्रसारित मैन वर्सेस वाइल्ड ( Man vs Wild ) के एपिसोड में बेयर गिल्स ( Bear Grylls) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई साहसिक कारनामे करते नजर आए थे। जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेयर ग्रील्स एक अस्थाई नाव से कोसी नदी को पार कराते नजर आए । दोनो कोसी नदी के किनारे चलते हए एक जगह पर नीम के पत्तों चाय का लुफ्त लेते हुए विचार विमर्श करते हुए एपिसोड में देखे जा सकते है ।