राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) ने मंगलवार को बार्डर रोड़ आर्गनाइजेशन के बहुआयामी अभियान(मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन) को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इससे पूर्व बी.आर.ओ के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राज्यपाल के समक्ष एक प्रस्तुतिकरण भी किया गया। बी.आर.ओ ने बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड में सामरिक महत्व एवं आर्थिक विकास की दृष्टि से 14 नई सड़कों, 5 हेलीपोर्ट, 2 हवाई पट्टियों(गौचर तथा नैंनीसैनी के विस्तारीकरण) तथा 2 सुरंगो हेतु कार्ययोजना बनाई है। 815 किमी लम्बाई की प्रस्तावित संड़कों की लागत 9250 करोड़, 05 हैलीपोर्ट की लागत 77.50 करोड़, 02 हवाई पट्टियों की लागत 120 करोड़ तथा 02 सुरंगो की लागत 4260 करोड़ आंकलित की गई है। इनके लिए कुल 13707 करोड़ रूपये के पैकेज का प्रस्ताव बनाया गया है। राज्यपाल ने बी.आर.ओ की कार्ययोजना की सराहना करते हुए कहा कि वे राज्य एवं केन्द्र सरकार से इस पैकेज हेतु वार्ता करेंगे। सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्य योजना को मुख्यमंत्री, संबंधित मंत्री व मुख्य सचिव को पत्र प्रेषित कर साझा किया जाए। साथ ही संबंधित सचिवों को भी कार्ययोजना साझा करते हुए उनके सुझाव निर्धारित तिथि के भीतर राजभवन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्ययोजना के लिए केन्द्रीय मंत्रीगणों से भी वार्ता कर प्रोजेक्ट की फंडिग के लिए आग्रह किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ बैठक कर परियोजना के क्रियान्वयन पर निर्णय लिया जायेगा। राज्यपाल ने कहा कि बी.आर.ओ की उत्तराखण्ड के सामाजिक, आर्थिक विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बी.आर.ओ को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा।
मंगलवार को बी.आर.ओ द्वारा प्रारंभ किया गया बहुआयामी अभियान(मल्टी डाइमेंशनल एक्सपेडिशन) भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के साथ-साथ बी.आर.ओ के 63वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रारंभ किया गया है। राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्र निर्माण की थीम के साथ प्रारंभ किये गये इस अभियान के अन्तर्गत बी.आर.ओ के दल द्वारा बहु आयामी गतिविधियाँ संचालित की जायेगी। इसमें पंगारचूला चोटी का आरोहण, गंगा में रिवर राफ्टिंग, रूड़की से दिल्ली तक दौड़ और देहरादून-चण्डीगढ़-नई दिल्ली साइकिल यात्रा भी सम्मिलित है। इस अभियान का उद्देश्य उत्तराखण्ड के युवाओं को सीमा सड़क संगठन से जोड़ने का भी है।
इस अवसर पर अभियान को फ्लैग ऑफ करते हुए राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बी.आर.ओ ने जो इच्छा शक्ति दिखाई है वह प्रसंशनीय है। इस तरह के इच्छा शक्ति सीमावर्ती क्षेत्रों को मजबूत करती है। राज्यपाल ने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रत्येक क्षण का आनंद लें। इस अवसर पर बी.आर.ओ के ब्रिगेडियर राजीव श्रीवास्तव, कर्नल सोमेन्द्र चौधरी, कर्नल मनीष कपिल, कर्नल जयंत वानरे, ले क सुरेश कुमार, बी.आर.ओ के डॉ.संजीव कुमार व रविशंकर सिंह सहित इस अभियान से जुड़े प्रतिभागी उपस्थित रहे।