बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 2726 मतों से मात देते हुए जीत हासिल कर ली है।
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट के उप चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी । जिसमे पांच प्रतियाशी चुनाव मैदान में थे । बागेश्वर के उप चुनाव में 55.44 फीसदी मतदान हुआ था । जिसमें 1673 पोस्टल बैलेट वोट है और बागेश्वर उप चुनाव की मतगणना का आखरी 14 वा राउंड पूरा हो गया है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को 31411 मत हासिल हुए वही कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28685 वोट हासिल हुए । भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास में कांग्रेस के बसंत कुमार को कुल 2726 वोटों से हरा दिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट में उप चुनाव हुए हैं।
इस उप चुनाव के टक्कर के मुकाबले में पहले 4 चरणों मे कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा से बढ़त हासिल की हुई थी । जो बाद में पांचवें चरण में भाजपा धीरे धीरे बढ़त हासिल करने में कामयाब हुई और 14 वे आखरी राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी को हराने में कामयाब रही ।