कनाडा के नीचे की धरती में हलचल, 24 घंटे के अंदर 2000 भूकंप

Slider उत्तराखंड

कनाडा से भूविज्ञान केंद्र से एक बड़े चौकाने वाले खुलासे में ये सामने आया है कि कनाडा में एक दिन में 2000 भूकंप आए । सवाल ये खड़ा हो रहा है कि कनाडा के नीचे फट रही धरती, क्या कई हिस्सों में बिखर जाएगा ये देश?

मार्च के शुरूआत में कनाडा के तट के पास मौजूद वैंकूवर आइलैंड के विक्टोरिया हार्बर में अजीबोगरीब घटना घटी. 24 घंटे में 2000 भूकंप के झटके आए. इसके बाद वैज्ञानिक सतर्क हो गए. क्योंकि इन भूकंपों से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. जब उन्होंने जांच की तो रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा हुआ.

भूवैज्ञानिकों के अनुसार इन सभी भूकंपों का केंद्र एंडीवर साइट पर बताया जा रहा है। यह साइट कनाडा के वैंकूवर आइलैंड से 240 किलोमीटर की दूरी पर है। समुद्र की गहराई में मौजूद एंडीवर साइट पर बहुत सारे हाइड्रोथर्मल वेंट्स हैं। यानी ऐसी जगह जहां से समंदर के अंदर गर्म गैस, लावा आदि निकलते हैं। यह वेंट्स जुआन डे फुका रिज पर मौजूद है। इसी जगह पर समुद्र की तलहटी दो हिस्सों में बंट जाती है।

यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन के डॉक्टोरल कैंडिडेट जो क्रॉस ने कहा कि यह पूरा इलाका एक सबडक्शन जोन से अलग होता है। यानी यहां पर एक टेक्टोनिक प्लेट दूसरे प्लेट के नीचे खिसक रही है. अगर यह घटना तट के ज्यादा करीब लगातार होती रही तो काफी ज्यादा तगड़े और नुकसानदायक भूकंप आ सकते हैं. जिससे कनाडा को खतरा होगा.

खबर माध्यम : आज तक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *