Central government’s decision to cut domestic gas prices by Rs 200
नई दिल्ली:
पांच राज्यों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों से पहले एक महत्वपूर्ण कदम में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सभी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से महिलाओं के लिए तोहफा बताया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता संभाली थी तब केवल 14.5 करोड़ घरेलू उपभोक्ता एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते थे और अब यह संख्या 33 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से 9.6 करोड़ को पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में सिलेंडर मिला है।
केकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है, जिसकी घोषणा मार्च में की गई थी। उन्हें अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
Hon’ble Prime Minister @narendramodi ji has taken the bold step of reducing the LPG cylinder price by Rs 200/ cylinder for all the LPG consumers.(33 crore connections)
PM Ujjwala Yojana consumers will continue to the get the subsidy of Rs 200/cylinder in their accounts.
Modi… pic.twitter.com/tQhi1QWQnd
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) August 29, 2023
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर, जिसकी कीमत नई दिल्ली में 1,103 रुपये है, अब 903 रुपये होगी। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए कीमत 703 रुपये होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कीमतों में कमी से महिलाओं की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन आसान होगा।
“रक्षाबंधन का त्योहार हमारे परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन है। गैस के दाम कम होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियतें बढ़ेंगी और उनका जीवन आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, खुश रहे।” , यह भगवान से मेरी इच्छा है, “पीएम ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर हिंदी में पोस्ट किया।
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
केंद्र ने 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को भी मंजूरी दी है, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी।