आप में से कितने लोग जानते हैं कि बॉलीवुड गाने और फिल्में China में बहुत पसंद किए जातें हैं ?
बॉलीवुड फिल्मे पसंद किये जाने तक तो ठीक था, उन गानों को मजाकिया तौर से पेश किया जाना भी काफी समय से चल रहा था।पर इस बार कुछ अजीब हुआ है।
हुआ यूँ कि एक ऐसा ही मज़ाकिया वीडियो, हाल ही में China Ministry of Public Security द्वारा Road Safety Campaign के नाम पर शेयर किया गया है ।
यह वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानते हैं क्यों?
बात यूँ है कि Comedian Brother Hao नाम का शख्स, बॉलीवुड गानों की नक़ल और mimicry कर के videos बनाता है और ये videos, Chinese audience के बीच में काफी पसंद किये जाते हैं। इस बार जब comedian Hao ने अपना video Bilibili platform पर डाला तो China Ministry of Public Security ने इसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया।
Video का Caption दिया गया : सतर्क रहें! और वाहन चलाते वक्त हैलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
इस वीडियो को अब तक 1M से ज्यादा view मिल गए हैं ।
Video में चार पुरुष है , चारों को बेढंगे तरीके से जानबूझ कर काला रंगा गया है। चारों पगड़ी पहने हैं। तीन बाइक पर हैं, एक car में है। ये आपस में लड़ रहें है। Chinese भाषा में , musical संवाद है।
Music है दलेर मेहँदी का, 1998 का बहुचर्चित गाना, तुनक,तुनक तुन. . . .
video देखने के लिए click करें।
इस वीडियो को भारतीय द्वारा एक अलग नजर से भी देखा जा रहा है जिसमें नाराजगी जताई जा रही है कि यह वीडियो रेसिस्ट मानसिकता को दर्शाता है।