धीरे धीरे मानसून जितना करीब आता जा रहा है वही मौसम विभाग ने अब एक बड़े चक्रवाती तूफान की चेतावनी देते हुए बताया है, की बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय उत्तर की ओर बढ़ रहा है। जो धरातल पर इस मध्य सप्ताह के आसपास पहुंचेगा और सम्भावना हैं कि सबसे अधिक तेज रफ्तार इसकी दक्षिण पाकिस्तान या गुजरात में होगी। इन इलाकों में भारी बारिश, बाढ़ का खतरा और तेज हवाएं चलने की आशंका है।
Very Severe Cyclonic Storm #Biparjoy is drifting north. Landfall will be around midweek and most likely in S #Pakistan or #Gujarat. Heavy rain, risk of flooding and damaging wind gusts expected i these areas. pic.twitter.com/FpJ3LQDgVc
— Jason Nicholls 💙 (@jnmet) June 10, 2023