यूकोस्ट में डीएसटी की ‘अनुसूचित जाति सब प्लान’ की राष्ट्रीय समीक्षा बैठक

Slider उत्तराखंड
देहरादून: 
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, देहरादून में आयोजित की गयी ‘अनुसूचित जाति सब प्लान’ की दो दिवसीय राष्ट्रीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट द्वारा की गयी। बैठक समावेशिता को बढ़ावा देने और वंचित समुदायों को सशक्त बनाने के उद्देष्य से की गयी। समीक्षा बैठक में अनुसूचित जाति सब प्लान (एससीएसपी) की प्रगति और निगरानी का आंकलन किया गया, जो देश भर में अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के उत्थान और विशिष्ट जरूरतों को पूरा करने के लिए लक्षित हस्तक्षेप रणनीति है।
परियोजना अनुमोदन समिति (पीएसी-एससीएसपी) के अध्यक्ष के रूप में प्रो0 दुर्गेश पंत ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी (डीएसटी), भारत सरकार के साथ-साथ देश के विभिन्न विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषदों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
स्वागत भाषण के दौरान प्रो0 पंत ने अनुसूचित जाति समुदायों के उत्थान के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय बैठक एससीएसपी की प्रगति और प्रभाव का मूल्यांकन करने के लिए मजबूत चर्चाओं और सहयोगात्मक प्रयासों के लिए एक मंच के रूप में काम करेगी और बैठक के दौरान उत्पन्न अंतर्दृष्टि और सिफारिशें भविष्य की नीतियों और पहलों को अधिक न्यायसंगत और समावेशी बनाने के उद्देश्य को आकार देंगी।
विभिन्न परिषदों के वैज्ञानिकों ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अनुसूचित जाति समुदाय के लिए उनकी परिषदों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विशेषज्ञ पैनल को जानकारी दी। प्रस्तुति के दौरान विभिन्न प्रस्तुतकर्ताओं ने समाज के कमजोर वर्ग के लिए अपने भविष्य की रणनीति रखी।
डॉ0 देबप्रिया दत्ता, सलाहकार और प्रमुख, सीड डिवीजन, डीएसटी, डॉ0 गोपीकृष्ण कोंगा, डा0 रजनी रावत अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ एससीएसपी की राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित थे।