देहरादून:
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भले ही भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस बार विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जाता चुके हो। लेकिन,अंदर खाने विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपनी बात रखते हुए डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में त्रिवेंद्र सिंह रावत को ही प्रत्याशी बनाया जाने पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है ।
वही देखा जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भाजपा प्रत्याशीयों के चुनाव प्रचार में उत्तराखंड में एक स्टार प्रचारक के रूप में जुट गए है। अगर देखा जाए तो कई भाजपा विधायक अपने क्षेत्रों में उनके अनुभव के व कार्यकाल में हुए कार्यों को ले कर उनके साथ चुनाव प्रचार में लगे है व भाजपा में अधिकांश प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत को स्टार प्रचारक के रूप में अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में उनका अधिक से अधिक समय चाहता है ।
पर उनके क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी है कि डोईवाला क्षेत्र में केवल त्रिवेन्द्र सिंह रावत ही एक ऐसे प्रत्याशी है जो दुबार इस सीट को जीत सकते है।
वही मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद से भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने पार्टी में उन्हें ना ही संगठन में कोई बड़ा दायित्व दिया और ना ही पांच राज्यों के चुनाव के दौरान किसी राज्य का प्रभारी बनाया। इसलिए भी उनके समर्थकों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आगे भी अगर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत को पार्टी ने कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी तो उनके समर्थक हर समय पार्टी के बीच ये मुद्दा उठाते रहेंगे।
साथ ही सोशल मीडिया पर त्रिवेन्द्र सिंह रावत के समर्थक उनके डोईवाला से ही चुनाव लड़ने के समर्थन में लगे हुए है व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार की मांग भी की है।