देहरादून:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीठ थपथपाई । उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ पढ़े क्या है मामला:-
शाबाश श्री Pushkar Singh Dhami,
पति-पत्नी, दोनों को #वृद्धावस्था_पेंशन पुनः दिये जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। पुष्कर जी आपने अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्रियों के पाप कुछ सीमा तक धो दिए हैं। कांग्रेस सरकार के समय में यह पेंशन पति-पत्नी, दोनों को यदि वो 60 साल से ऊपर की उम्र के हैं, दिये जाने का निर्णय लिया गया था। हजारों लोग इससे लाभान्वित हुए थे, भाजपा की सरकार ने केवल एक परिवार-एक पेंशन का नियम लागू कर हजारों महिलाओं से उनकी पेंशन छीन ली थी। यदि आप पूर्णतः पाप धोना चाहते हो तो जिस दिन से ऐसी पात्र महिला की पेंशन बंद हुई है, उसको उसी दिनांक से पुनः प्रारंभ कर उसके एरियर का भुगतान करें तो मैं, आपको आगे बढ़कर न केवल धन्यवाद दूंगा बल्कि माला पहनाने आऊंगा। खैर जो निर्णय लिया गया है, वह भी प्रशंसनीय है।
#uttarakhand
( Tax Ex C.M Harish Rawat FB post)