भिकियासैंण में कार दुर्घटना ग्रस्त तीन की मृत्यु व चार घायल

Slider उत्तराखंड

भिकियासैंण:

आज सुबह तहसील स्याल्दे के बसेडी़ के पास मुसोली में अचानक एक कार गहरी खाई में गिरने से दुर्घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी, व 4 लोग घायल हो गये है । सभी को 108 एबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लाया गया। सल्ट के विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष से देकर पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। वही चारों घायलों को हड्डी रोग विशेषज्ञ सीएचसी भिकियासैंण में न होने के कारण हायर सेन्टर भेज दिया गया है।

तहसील स्याल्दे के अन्तर्गत आज सुबह गाजियाबाद से देघाट आ रही कार आईटेन संख्या यूपी .14 डीयू .6348 भिकियासैंण से .15 किमी दूर बसेडी़ के मुसोली कै पास अचानक गिर गयी, जिसमें सवार 3 लोग एक महिला व दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसमें मृतक हेमन्त कोहली उम्र 39 वर्ष, चन्नू 37 वर्ष, रश्मि 32 पत्नी चन्दू शामिल हैं।

घायलों में विद्या 32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली, आरव 8 वर्ष पुत्र रिया 9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली व जानवी .6 वर्ष पुत्री चन्नू हैं जो निवाशी गाजियाबाद के नये बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कु़ज के रहने वाले हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है। विधायक सल्ट महेश जीना के निर्देश पर सभी मृतकों का पोस्टमार्टम सीएचसी भिकियासैंण में ही होगा। मौकै पर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम, एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। बताया गया है कि सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे। क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर व्याप्त है। सभी राजनैतिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त होकर कार लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिरी। घायलों को भिकियासैण पुलिस/स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल’

देघाट रोड पर तहसील भिकियासैंण के राजस्व क्षेत्र के बसैड़ी गाँव के पास कार गाजियाबाद से देघाट की ओर जा रही थी। जिसमें 04 वयस्क 03 बच्चे सवार थे। जो लगभग 60 मी0 गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ’चौकी भिकिंयासैण पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर। नायब तहसीलदार भिकियासैंण व उनकी टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से 04 जिसमें 01 वयस्क 03 बच्चे हैं, घायलों को रेस्क्यू कर रोड पर लाया गया और प्राथमिक उपचार हेतु प्राथमिक उपचार केन्द्र भिकियासैंण भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *