विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका और कनाडा के साथ ”न्यायसंगत व्यवहार” का कोई सवाल ही नहीं उठता कि दोनों देशों में खालिस्तान अलगाववादियों को निशाना बनाने में भारतीय अधिकारी शामिल थे क्योंकि एक ने भारत को इनपुट दिया था और दूसरे ने नहीं।
राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान CPI (M) सांसद जॉन ब्रिटास के पूरक प्रश्न के उत्तर में जयशंकर ने कहा कि अमेरिका के आरोप के मामले में एक जांच समिति गठित की गई है।
#WATCH | In Rajya Sabha, CPI(M) MP John Brittas raises the question of media reports of the US linking an Indian official to an alleged murder attempt on a US national and Govt of India's rebuttal to Canada's charges, EAM Dr S Jaishankar says, "…Insofar as the US is concerned,… pic.twitter.com/KIZpZiMR1V
— ANI (@ANI) December 7, 2023