कल ग्यारह ग्यारह का ट्रेलर रिलीस हुआ। ग्यारह ग्यारह ऑस्कर विजेता, गुनीत मोंगा और करन जौहर के प्रोडक्शन हाउस की पेशकश है।
ट्रेलर रिलीज़ होते ही उत्तराखंड के दर्शकों में रोमांच और उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले तो, इसमें राघव मुख्य भूमिका में नज़र आ रहें हैं। राघव उत्तराखण्ड से तालुख रखते हैं। इनका जन्म देहरादून में हुआ और ये Zee के डांस इंडिया डांस से चर्चा में आए। और “किंग ऑफ स्लो मोशन” के नाम से मशहूर हुए । ये यंगस्टर के बीच में काफी मशहूर हैं। राघव के साथ सीरीज में कृतिका कामरा,और धैर्य करवा हैं।
ट्रेलर में देहरादून का घंटाघर, मसूरी के गलियारे, ऋषिकेश की गंगा-आरती और पांडव नृत्य की झलकियां दिख रहीं है।
एक प्रेस नोट के अनुसार, ग्यारह ग्यारह तीन दशकों और समय-सीमा – 1990, 2001 और 2016 में फैली हुई कहानी है। यह कहानी ‘रहस्यवाद, विज्ञान और रहस्य’ का मिश्रण हैं।अब आगे देखना होगा कि ग्यारह ग्यारह वेबसीरीज़ उत्तराखंड में क्या कहानी बयान करती है?
Video का ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें ⇓
https://www.youtube.com/watch?v=8VdybD4gQAc
The past is a memory, the future is a dream and the present – a trap. Unravel this timeless mystery in #GyaarahGyaarah – A ZEE5 Original, Coming Soon only on ZEE5 #GyaarahGyaarahOnZEE5