अचानक उत्तराखंड में बदले मौसम से जहां हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है। वही पहाड़ों में बारिश के चलते जगह जगह लैंडस्लाइड की खबरें सामने आ रही हैं।
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते उफान पर नदियां । आज देहरादून के आसपास की बरसाती नदियां तेज बारिश के कारण उफान पर रही। कई जगहों पर पर्यटन स्थलों को भारी नुकसान पहुंचा #rain #Dehradun #Uttarakhand #WeatherForecast #WeatherAlert pic.twitter.com/x2T5RcASYH
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) May 31, 2023
देहरादून में आज दिन में भारी बारिश के चलते जहा स्मार्ट सिटी की सड़कें पानी से भर गई तो वही आस पास की बरसाती नदियां भी उफान में नजर आई। मसूरी से कैम्पटी फाल को जाने वाली सड़क में भारी बारिश से मलबा आने से बाधित हो गया है। साथ ही पर्यटक स्थल केंपटी फॉल का झरना भी उफान पर दिखा जिस कारण केंपटी फॉल में नहाने आए पर्यटकों को निराशा हाथ लगी।
उत्तराखंड के मसूरी स्थित पर्यटक स्थल केंपटी फॉल का नजारा । उत्तराखंड में आज कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली जिसके चलते पर्यटक स्थल केंपटी फॉल का झरना रौद्र रूप धारण कर बहने लगा, यहां देश-विदेश से पर्यटक गर्मियों में नहाने आते हैं। #uttarakahnd #WeatherUpdate pic.twitter.com/6Z69BtakUi
— jagritimedia.com (@jagriti23091982) May 31, 2023