पीएम नरेंद्र मोदी की 3 देशों की अहम यात्रा आज , दिखेगा G-7 में भारत का जलवा

Slider उत्तराखंड देश राजनीति

पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले शुक्रवार को 6 दिनों के विदेश दौरे पर निकलेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे में तीन देशों जापान, पापुआ न्यू-गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। जापान में होने वाली G-7 के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। जापान का यह दौरा 19 मई से 21 मई तक का रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो से मिलेंगे। जापान में हो रहें जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल देशों के साथ G-7 सत्रों में अपना वक्तव्य रखेंगे । मिली जानकारी के अनुसार, जापान में इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी देशों की शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन जैसे कई बड़े मुद्दों पर अपना पक्ष रखेंगे।

G-7 में बड़ी भूमिका रहेगी भारत की । साथ ही G-7 ही नहीं क्वाड में भी दिखेगा भारत की शक्ति का जलवा। खुद को दुनिया का सुपरपावर बताने वाले चीन का मुकाबला करने के लिए बनाए गए क्वाड संगठन की बैठक भी जापान में होनी है।

पीएम नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष किशिदा फुमियो से द्विपक्षीय बैठक करेंगे। G-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल सहयोगी देशों के अन्य राजनीतिक नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय बैठक भी होनी हैं।

साथ ही 22 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी भी जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे से मिलेंगे और संयुक्त रूप से FIPIC III शिखर सम्मेलन की मेज़बानी  करेंगे।
पापुआ न्यू गिनी में पीएम नरेंद्र मोदी के द्विपक्षीय कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारपे के साथ बैठक होनी तय की गई है। भारत के पहले प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *