देहरादून:-
विभिन्न जनपदों में भारी वर्षा व बर्फबारी, अनेक स्थानों पर फंसे लोगों को SDRF उत्तराखण्ड पुलिस ने किया सुरक्षित।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के पश्चात SDRF टीमें अलर्ट अवस्था में रही। राज्य के विभिन्न जनपदों में हो रही भारी वर्षा व बर्फबारी में कई लोगों के फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई। SDRF उत्तराखंड पुलिस की टीमो द्वारा विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी से अवरुद्ध हुए मार्गो में से वाहनों को धक्का मारकर निकाला साथ ही फंसे हुए लोगो को भी सुरक्षित निकाला। SDRF द्वारा किये गए रेस्क्यू ऑपरेशन के विवरण निम्न प्रकार है-
1. चमोली जनपद के दीवालीखाल में बर्फबारी में फंसे 06 लोगों को SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा सुरक्षित खेती गांव पहुँचाया गया, जिसके पश्चात नायब तहसीलदार, कर्णप्रयाग के सुपर्द कर दिया गया।
2. थाना बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत राड़ी टॉप में एक वाहन के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। उक्त वाहन में 02 लोग सवार थे, जिन्हें SDRF टीम द्वारा सुरक्षित बड़कोट पहुँचाया गया।
3. थाना सोनप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि त्रिजुगी नारायण मंदिर से 3 किलोमीटर नीचे कुछ लोग बर्फ में फंसे हैं, जिस पर SDRF टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर वहां फंसे 02 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
4. अल्मोड़ा जनपद के मच खाली नामक जगह में कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई जिस पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू किया जा रहा है।
5. कोतवाली जोशीमठ से सेलंग के पास कुछ वाहन बर्फ में फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर वहाँ फंसे हुए वाहनों को धक्का मारकर पार कराया।
6. नैनीताल में बर्फबारी के कारण वाहनों के फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा धक्का मारकर वाहनों को पार कराया गया।