कतर ने आज आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को रिहा कर दिया है, जो कई महीनों से उनकी हिरासत में थे। इनमें से सात भारतीय नौसेना अधिकारी कतर से लौट आए हैं। ये रिहाई द्विपक्षीय देशो के संबंधों में एक नई क्षेत्रीय समझौते के संकेत के रूप में देखी जा रही है। इस मामले पर सरकारी अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन इस रिहाई से भारत व कतर के बीच एक अच्छा सम्बंध स्थापित किये जाने का संदेश भी जाता है ।
कतर से लौटे नौसेना के दिग्गजों का कहना है, “पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बिना हमारे लिए यहां टिकना संभव नहीं था। और यह भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण हुआ भी।”
“हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया। हम पीएम के बेहद आभारी हैं। यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और कतर के साथ उनके समीकरण के बिना संभव नहीं होता। हम हम भारत सरकार द्वारा किए गए हर प्रयास के लिए तहे दिल से आभारी हैं और उन प्रयासों के बिना यह दिन संभव नहीं होता।”
#WATCH | Delhi: One of the Navy veterans who returned from Qatar says, "We waited almost for 18 months to be back in India. We are extremely grateful to the PM. It wouldn't have been possible without his personal intervention and his equation with Qatar. We are grateful to the… pic.twitter.com/5DiBC0yZPd
— ANI (@ANI) February 12, 2024