किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा बॉडर सील

Slider उत्तराखंड

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान को देखते हुए हरियाणा व दिल्ली पुलिस सतर्कता बरते हुए किसानों के दिल्ली मार्च के रास्तों पर पहले से ही डट गई है। पहले टिकरी बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है साथ ही शंभू बॉर्डर भी सील कर दिया गया है। दिल्ली के आसपास यहीं हाल देखने को मिल रहा है जहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा गाज़ीपुर बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है। MSP के विरोध में पंजाब व हरियाणा से किसानों की तैयारियों को देखे तो कई हजारों ट्रेक्टर व ट्रक में किसान दिल्ली कूच के लिए निकल पड़े हैं।

वही पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना हैं, “हम ब्यास से शुरू करेंगे और फतेहगढ़ साहिब में रुकेंगे। हमारी मांगें वही हैं- एमएसपी गारंटी कानून, गन्ने को C200 के साथ जोड़ा जाना चाहिए…जब किसान बदलेगा 60 साल के व्यक्ति को 10,000 रुपये प्रति माह दिए जाएं…यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के किसान को राष्ट्रविरोधी कहा जाता है। हम राष्ट्रविरोधी नहीं हैं, हम इस देश के नागरिक हैं…75 वर्षों से हमारी मांगें थीं नहीं सुना गया… हम शांति से आगे बढ़ेंगे और हमारा उद्देश्य है कि सरकार हमारी मांगों को सुने…”

 

खबर माध्यम : ANI

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *