जयपुर:
जयपुर में एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझाया। सरे आम सड़क पर एक सब्जी विक्रेता की करणी विहार थाना अंतर्गत में हत्या हुई थी। सब्जी विक्रेता को सड़क पर उसे एक युवक ने बैट से सर पर वार कर हत्या कर डाली थी। दो दिन तक जयपुर पुलिस ने इस मामले को दबाए रखा इसलिए कि हत्यारे युवक का पिता राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर है। पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे की इस हैवानियत से पर्दा उस समय उठा जब सड़क के पास एक घर मे लगे सीसी कैमरे से वीडियो सामने आया। जयपुर पुलिस अब मृतक के अभिभावकों के जयपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है, उनके आने के बाद ही लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई हो पाएगी।
पुलिस द्वारा इस पुलिस अधिकारी के बेटे का नाम क्षितिज शर्मा बताया जा रहा है। जो जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का निवासी हैं। पुलिस की जांच में सामने आए सीसीटीवी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि क्षितिज घर से बैट लेकर निकलता है। जो सड़क में जा रहे युवक पर बैट से कई वार करता है। जिससे सब्जी बेचने वाला युवक सड़क पर ही गिर जाता है।
पुलिस की जानकारी के अनुसार इस हत्याकांड में मरने वाले सब्जी विक्रेता का नाम मोहन कुमार बताया गया है । मोहन कुमार का गृह जनपद उत्तर प्रदेश आगरा बताया गया है। जयपुर में रहकर सब्जी बेचकर अपना आपने जीवन यापन कर रहा था। बताया जा रहा है कि मोहन और क्षितिज आपस में जानते भी नहीं थे। लेकिन घर के बाहर कहासुनी के बाद क्षितिज दरिंदगी पर उतर आया। घर से बैट लेकर आया और पीट-पीटकर मोहन को माैत के घाट उतार डाला।